फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- फरीदाबाद/नूंह। उत्तराखंड के हर्षिल स्थित सेना के कैंप में पांच अगस्त को बादल फटने की भीषण त्रासदी में मातृभूमि की सेवा करते हुए गांव कुर्थला (नूंह) के 20 वर्षीय अग्निवीर समय सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक गांव पहुंचा तो लोगों का हुजूम उमड़ लगा। सैन्यकर्मियों और स्थानीय लोगों ने इस दौरान शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर प्रदेश सरकार के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने गांव पहुंचकर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों से संवेदना व्यक्त की। मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि कुर्थला की धरती वीरों की जननी रही है, जिसने समय सिंह जैसे साहसी सपूत देश को दिए हैं। उन्होंने कहा कि समय सिंह ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देकर र...