गढ़वा, अप्रैल 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन)के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 21 अप्रैल से 11 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उसके लिए उम्मीदवार को इंडियन एयर फोर्स की ऑफिसियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह जानकारी जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई। बताया गया कि आवेदन के बाद केवल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को ही प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। उसे लेकर रैली स्थान पर पहुंचना होगा। रैली का आयोजन 10 जून से 18 जून के बीच 2 एएससी ℅ रेस कोर्स कैंप, एयरफोर्स स्टेशन नई दिल्ली और 7 एएससी, नंबर एक कुब्बोन रोड, बेंगलुरु में किया जायेगा। इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो अविवाहित हैं और उम्मीदवार ने किसी भी...