शामली, जुलाई 30 -- क्षेत्र के गांव भैसानी में अग्निवीर लिखित परीक्षा में गांव के 19 युवाओं का चयन होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया। मंगलवार को मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा थानाभवन क्षेत्र के गांव भैंसानी में अग्निवीर लिखित परीक्षा में चयनित युवाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष मास्टर जाहिद ने सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि आपकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण रंग लाया है। देश के रक्षक बनने का अवसर मिलना गौरव की बात है। इस दौरान सालिम, कामिल, समीर, वारिस, असद, हामिद, मुनीर, सालिम, अख़लाक, अहसान, शाहनवाज, गुलवेज़, नूर आलम, आफ़ताब, मनीष, आदित्य, सावन, अनस, नूरदीन, शाहरुख के चयनित होने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मास्टर ज़ाहिद. जिला अध्यक्ष साल...