वाराणसी, दिसम्बर 23 -- वाराणसी। अग्निवीर भर्ती परीक्षा-2025 का परिणाम सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर सोमवार को जारी कर दिया गया। वाराणसी रीजन के 12 जनपदों के लगभग 4,903 अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया था, जिनमें से लगभग 2,900 अभ्यर्थी सफल हैं। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि सफल अभ्यर्थी अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ किसी भी कार्यदिवस के दिन सुबह से दोपहर 2 बजे तक कार्यालय में रिपोर्ट कर सकते हैं, ताकि उन्हें आगे की ट्रेनिंग प्रक्रिया में शामिल किया जा सके। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परिणाम अधिकृत पर जाकर जोन-वार सूची डाउनलोड कर अपने रोल नंबर की स्थिति देख लें। बताया कि क्लर्क पद के सफल अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए जुलाई 2026 में भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त, शारीरिक दक्षता में उत्कृ...