अल्मोड़ा, अप्रैल 14 -- भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। 25 अप्रैल तक युवा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तिथि बढ़ने से अधिक संख्या में युवाओं के भर्ती के लिए आवेदन करने की उम्मीद है। कर्नल महेश कुमार ने बताया कि इस बार अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च से से शुरू हो गए थे। 10 अप्रैल को ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि रखी गई थी। अब इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया है। ताकि युवा अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने से ना चूके। उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, वोमेन पुलिस के पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। बताया कि काफी संख्या में ...