मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वायुसेना अग्निवीर में बहाली के लिए बीआरए बिहार विवि के कॉलेजों में प्रचार अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत ने बीआरएबीयू के कुलपति को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि बिहार और झारखंड में भारतीय वायु सेना में एयरमैन के चयन के लिए 10 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर सारी प्रक्रिया पूरी करता है। वर्ष 2026 में वायु सेना अग्निवीर की बहाली के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख दो फरवरी 2025 है। छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए www.agnipathyayu.cdac.in पर लागिंन करना होगा। वायु सेना ने बीआरएबीयू प्रशासन से अपील की है कि वह अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कॉलेजों में छात्रों को जागरूक करें। इसके लिए कॉलेज के विद्यार्थियों को अग्निवीर के फ...