नई दिल्ली, मार्च 11 -- सेना में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन के पहले रैली रेस में भी बदलाव किया गया है। अब दो नहीं, बल्कि चार कैटेगरी तक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इससे अधिक युवाओं को सेना में सेवा का मौका मिलेगा। अग्निवीर भर्ती के तहत जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेड के दो वर्ग और ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चूंकि अधिकतर युवा जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन करते हैं। इस कारण इस पद के लिए अधिक मारामारी रहती है, जबकि अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी कम रहते हैं। इसलिए पहला बदलाव इस बार यह है कि अर्हता के अनुसार एक साथ दो-दो पदों के लिए युवा आवेदन कर सकते हैं। अब एक और बदलाव किया गया है, जिससे कि तकनीशियन, ट्रेड के दो वर्ग और ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर जैसे पदों के लिए काबिल अभ्यर्थी बाहर न हो सकें। य...