अयोध्या, अगस्त 7 -- अयोध्या संवाददाता। अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर डोगरा रेजीमेंटल सेंटर अभ्यर्थियों से गुलजार है। भोर से ही भर्ती मैदान पर रिपोर्टिंग शुरू हो जा रही है। इसके बाद दौड़ तथा अन्य शारीरिक परीक्षण किये जा रहे हैं। बुधवार को अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती रैली में रायबरेली जिले के अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण हुआ। भर्ती रैली के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कुल 953 अभ्यर्थियों को बुलाया पत्र जारी किया गया था,जिसमें से 830 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। गुरुवार को अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के पद पर भर्ती के लिए प्रतापगढ़ जनपद के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के कर्नल इसके मोर ने बताया कि मंगलवार पांच अगस्त शुरू होकर 18 अगस्त तक चलने वाली इस भर्ती रैली में जनरल ड्यूटी (जीडी),अग्निवीर क्लर्क,क्लर्क/...