अयोध्या, अगस्त 4 -- अयोध्या संवाददाता। डोगरा रेजीमेंटल ग्राउंड पर सोमवार से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होगी। रैली को सुचारु ढंग से संपादित कराने के लिए पुलिस-प्रशासन के सहयोग से व्यवस्थाओं को मुकम्मल रूप दिया गया है। रिक्रूटिंग ऑफिस (एआरओ) अमेठी की ओर से आयोजित इस भर्ती रैली में पहले दिन शारीरिक परीक्षण और प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए मृतक आश्रित अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। मंगलवार पांच अगस्त से नियमित भर्ती रैली शुरू होगी और नियमित भर्ती रैली के पहले दिन अमेठी और कौशांबी के लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। एआरओ अमेठी के कर्नल एसके मोर ने बताया कि चार अगस्त से 18 अगस्त तक चलने वाली इस अग्निवीर भर्ती रैली में प्रदेश के 13 जिलों अमेठी,कौशांबी, रायबरेली,प्रतापगढ़,अयोध्या,सिद्धार्थ नगर,प्रयागराज,सुल्तानपुर,बस्त...