मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- बुधवार को डीएम उमेश मिश्रा ने जिला पंचायत के सभागार में अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं। चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में 21 अग्रस्त से 8 सितम्बर तक अग्निवीर सेना भर्ती होगी। जिसमें 13 जिलों के करीब 17 हजार अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि जनपद में भारतीय सेना की ओर से 21 अगस्त से 8 सितम्बर तक अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन किया जाना है। अग्निवीर सैना भर्ती चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में होगी। जिसमें प्रदेश के 13 जनपदों के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के अभ्यर्थी आएंगे। बैठक में सेन...