मुजफ्फर नगर, सितम्बर 1 -- अग्निवीर भर्ती रैली 2025 का उत्साह युवाओं में दिखाई इस कदर है कि रविवार को सुहावने मौसम और हल्की बूंदाबादी के बीच हापुड़ और सरधना के युवाओं ने जमकर दौड़ लगाई। भर्ती के दसवें दिन दोनों जिले से एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दौड़ परीक्षा के साथ अन्य प्रक्रियों को पूरा किया।भर्ती के लिए पंजीकृत 1062 अभ्यर्थियों में एक हजार से अधिक अभ्यर्थी भर्ती में शामिल हुए। सभी को अलग-अलग चरणों में 100-100 के समूह में 1600 मीटर की दौड़ कराई गई। इसके बाद अन्य प्रक्रियों में भाग लिया। मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती रैली 2025 चल रही है। 22 अगस्त से शुरू हुई यह भर्ती दौड़ आठ सितंबर तक चलेगी। मेरठ आर्मी रिक्रूटमेंट टीम चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम और नुमाइश मैदान में भर्ती करा रही है। मेरठ आर्मी कर्नल सत्यजीत बिबेल के नेतृत्व में ...