मुजफ्फर नगर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरनगर। आगामी 21 अगस्त से जनपद में शुरू होने जा रही अग्निवीर भर्ती में व्यवस्था बनाने के लिए नगर पालिका की अहम भूमिका रहेगी। इस बार व्यवस्था से जुडे अधिकांश सभी कार्य कराने की जिम्मेदारी डीएम ने नगर पालिका को दी है। पूर्व में हुई अग्निवीर भर्ती में एमडीए को भी व्यवस्था से संबंधित विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी दी गई थी। इस बार यह जिम्मेदारी स्वयं नगर पालिका निभाने जा रही है। चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में 21 अगस्त से 8 सितम्बर तक अग्निवीर भर्ती होगी। इस भर्ती में 13 जिलों से करीब 17 हजार अभ्यार्थी प्रतिभाग करेंगी। अग्निवीर भर्ती के संबंध में अधिकांश व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पालिका को सौंपी गई है। नगर पालिका के द्वारा वॉटर प्रूफ टेंट लगाया जाएगा, वहीं मजबूत बैरिकेटिंग भी कराई जाएगी। बिजली कटौती या अन्य फाल्ट होने ...