मुजफ्फर नगर, सितम्बर 2 -- अग्निवीर भर्ती रैली 2025 का उत्साह युवाओं में दिखाई इस कदर है कि सोमवार को तेज बारिश भी उनके उत्साह को कम नहीं कर पाई। मौसम खराब और तेज बारिश के बीच ही मेरठ शहर और मवाना तहसील के युवाओं ने दौड़ लगाई है। भर्ती के 11वें दिन दोनों जिले से 989 अभ्यर्थी दौड़ के लिए पंजीकृत थे, जिसमें 800 के करीब ही दौड़ में शामिल हुए। मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती रैली 2025 चल रही है। 22 अगस्त से शुरू हुई यह भर्ती दौड़ आठ सितंबर तक चलेगी। मेरठ आर्मी रिक्रूटमेंट टीम चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम और नुमाइश मैदान में भर्ती करा रही है। मेरठ आर्मी कर्नल सत्यजीत बिबेल के नेतृत्व में चल रही भर्ती दौड़ के 11वें दिन सोमवार को मेरठ और मवाना की तहसील के अभ्यर्थियों को एक साथ दौड़ाया गया। दोनों जिलों से दौड़ के लिए पंजीकृत 989 अभ्यर्थी में 800 ...