मेरठ, सितम्बर 19 -- अग्निवीर भर्ती में मेडिकल टेस्ट पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी मेरठ के सदर क्षेत्र में मिलिट्री हास्पिटल के पास गुरुवार को की गई। दोनों आरोपी मुजफ्फरनगर के हैं और तीन साल से सक्रिय हैं। इनके पास से डॉक्टरों की दो मुहर और कुछ एडमिट कार्ड समेत अन्य साक्ष्य बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसटीएफ मेरठ यूनिट के एएसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि एक गिरोह अग्निवीर भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वेस्ट यूपी में टारगेट कर रहा था। यह गिरोह अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट में पास कराने का झांसा देकर रकम वसूलता था। गिरोह में दो आरोपी नरेश निवासी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर और सचिन निवासी शाहपुर मुजफ्फरनगर को एसटीएफ...