मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- अग्निवीर भर्ती रैली 22 अगस्त से मुजफ्फरनगर में शुरू हो रही है। चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम और नुमाईश ग्राउंड को मेरठ आर्मी रिक्रूटमेंट आफिस ने अपने कब्जे में लेकर तैयारी शुरू कर दी है। करीब 14 दिन भर्ती में अलग-अलग जिलों 17 हजार अभ्यर्थी दौड़ेंगे। अग्निवीर भर्ती के दौरान दलालों और नशा कर दौड़ने वालों पर आर्मी के साथ स्थानीय पुलिस की पैनी नजर रहेगी। चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में मंगलवार को मेरठ आर्मी से पहुंचे कर्नल सत्यजीत बिबेल ने पत्रकारों से वार्ता कर अग्निवीर भर्ती रैली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त से पांच सितम्बर अग्निवीर भर्ती में 13 जिलों के 17 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। 17 हजार अभ्यर्थी भर्ती के लिए पंजीकृत है। अलग-अलग जिले के लिए अलग-अलग ही तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि मेरठ से...