मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- असम राइफल्स के कर्नल सत्यजीत ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा से भेंट की। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस व प्रशासन द्वारा किये गये उत्कृष्ट सहयोग के लिए उन्हें मोमेंटो भेंट किया। जनपद में 21 अगस्त से 8 सितम्बर तक अग्निवीर भर्ती आयोजित की गयी। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये गये थे। सोमवार को असम राइफल्स के कर्नल सत्यजीत द्वारा एसएसपी संजय कुमार वर्मा से पुलिस कार्यालय में भेंट की गई। इस दौरान उन्होंने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्वक एवं सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए उत्कृष्ट सहयोग एवं सराहनीय भूमिका की प्रशंसा की। कर्नल ने एसएसपी को मोमेंटो भेंट कर आभार व्यक्त किया तथा कहा कि पुलिस द्वारा की गई प्रभावी व्यवस्थाओं एवं सतर्क निग...