मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में 21 अगस्त से तक शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती के लिए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने तैयारिया पुरी कर ली है। भर्ती में 13 जिलोंके अभ्यर्थी भाग लेगे। सुरक्षा के लिए 10 सीओ, 35 निरीक्षक व 65 दरोगा के साथ 500 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। 13 जिलों के अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती में शामिल होंगे। भर्ती को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में ज़ुटे हुए है। भर्ती में 13 जिलों के लगभग 17 हजार अभ्यर्थी भाग लेगे। प्रत्येक दिन अलग अलग जिलों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। सेना के अधिकारियों ने जनपद के डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा से सुरक्षा को लेकर वार्ता भी की है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि भर्ती को सकुशल संपन्न करान...