अल्मोड़ा, जून 29 -- अल्मोड़ा। हल्द्वानी में 30 जून से 4 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, हवालबाग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। शनिवार को 14 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में भाग लेने के लिए हल्द्वानी रवाना हुए। जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास कार्यालय की पायलट योजना के तहत सेवारत सैनिकों, सेवानिवृत्त सैनिकों और वीरांगनाओं के बच्चों को हवालबाग प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस केंद्र में सेना, नौसेना, वायुसेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस बल में भर्ती के लिए पूर्व प्रशिक्षण दिया जाता है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विजय मनराल ने बताया कि पहले बैच से 16 और दूसरे बैच से 14 अभ्यर्थी अग्निवीर लिखित परीक्षा में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताय...