मुजफ्फर नगर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरनगर। आगामी 21 अगस्त से शुरू होने जा रही अग्निवीर भर्ती की तैयारियों को लेकर एडीएम प्रशासन संजय सिंह व कर्नल सत्यजीत बेबले ने अन्य अधिकारियों के साथ स्टेडियम और नुमाईश मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन ने ईओ डा. प्रज्ञा सिंह को विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिए है। जनपद में 21 अगस्त से 08 सितम्बर तक अग्निवीर भर्ती चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में होगी। जिसमें 13 जनपदों के करीब 17 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। भर्ती में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के अभ्यर्थी आएंगे। कर्नल ने बताया कि सेना भर्ती रैली में 17 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। जनपद में प्रतिदिन लगभग 1200 अभ्यर्थी आएंगे। एडीएम प्रशासन ने सभी संब...