मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- जिला मुख्यालय पर आगामी 21 अगस्त से होने जा रही अग्निवीर सेना भर्ती को लेकर जिला प्रशासन सभी तैयारियों को पूर्ण करने में लगा हुआ है। नगर पालिका प्रशासन ने नुमाईश मैदान और चौधरी चरण सिंह के समीप खराब पडी सड़क का निर्माण कराया है। करीब 40 लाख की धनराशि खर्च करते हुए 400 मीटर तारकोल की सड़क बनाई गई है। ताकि इस अग्निवीर भर्ती में किसी प्रकार की कोई परेशान नहीं हो पाए। नुमाईश मैदान और चौधरी चरण सिंह स्टेडियम के समीप सड़क पिछले कई सालों से खराब पडी हुई है। इस सड़क का निर्माण कराने में नगर पालिका काफी उदासीन बनी रही है। सड़क बुरी तरह से टूटी और काफी गहरे गड्ढे हो गए थे। यहां पर पानी भरा रहता था। अब जनपद में 21 अगस्त से 08 सितम्बर तक अग्निवीर भर्ती चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में होने जा रही है। जिसमें 13 जनपदों के करीब 17 हजार अभ्...