अल्मोड़ा, जून 13 -- अल्मोड़ा। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 30 जून से दस जुलाई के बीच होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र में पहुंचना होगा। कर्नल महेश कुमार ने बताया कि भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कराए गए थे। अब भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्जाम (सीईई) की तिथि भी जारी कर दी गई है। भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन सीईई परीक्षा का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई के बीच किया जाएगा। कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने हल्द्वानी परीक्षा केंद्र का चयन किया है। उनकी परीक्षा हल्द्वानी के पांच विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी। *

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...