कटिहार, नवम्बर 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीमांचल के युवाओं को सेना में भर्ती के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से सेना भर्ती कार्यालय की टीम द्वारा सोमवार को 35-बिहार बटालियन एनसीसी, बरौनी परिसर में विशेष आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। कटिहार के बीपीएसपी मनिहारी कॉलेज, डीएस कॉलेज, केबीझा कॉलेज, एमजेएम कॉलेज सहित पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिले के लगभग 20 विद्यालय व महाविद्यालयों से 261 छात्र-छात्राओं ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में एआरओ टीम ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों, इसके लाभ, बोनस अंकों, करियर विकल्पों तथा पिछली प्रक्रिया में किए गए बदलावों की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने बताया कि अग्निपथ योजना युवाओं को अनुशासन, शारीरिक दक्षता, नेतृत्व क्षमता और सम्मानजनक करियर का अवसर देती ...