मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम और नुमाईश मैदान में चल रही अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो गई। इस भर्ती में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों से करीब 17,000 युवाओं ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 15,369 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया। कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद लगभग 10,000 युवक मेडिकल परीक्षण के लिए योग्य पाए गए। अंतिम दिन आर्मी के अधिकारियों ने भर्ती स्थल पर पहुंचकर सभी चयनित अभ्यर्थियों का ब्योरा एकत्रित कर मंथन किया। 22 अगस्त 2025 से शुरू हुई अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 5 सितंबर को समाप्त हो गई थी। यह भर्ती सेना में अग्निवीर बनने के इच्छुक युवाओं के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों से करीब 17,000 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया थे। इसके चलते तीन सिंबतर तक दौड़ हुई, जिसके बाद...