मेरठ, जुलाई 1 -- सोमवार से मेरठ समेत 13 जिलों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर भर्ती परीक्षा शुरू हो गई। मेरठ में तीन केन्द्रों पर चार-चार शिफ्ट में परीक्षा हुई। केन्द्रों पर किसी भी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। 10 जुलाई तक ऐसे ही परीक्षा ऑनलाइन होती रहेगी। सेना भर्ती बोर्ड मेरठ के माध्यम से मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल के 13 जिलों के युवाओं की अग्निवीर भर्ती हो रही है। इसके लिए मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद में कुल आठ केन्द्रों पर सोमवार से ऑनलाइन परीक्षा शुरू हुई। मेरठ में बाईपास पर दो और मवाना रोड पर एक केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा हुई। सेना भर्ती बोर्ड के अधिकारियों और ऑब्जर्वर ने चेकिंग की। ऑब्जर्वर या अधिकारी केन्द्रों पर जायजा लेने पहुंचे तो उनके मोबाइल भी बाहर रखवा दिए गए। सुबह 8.30 बजे से परीक्षा...