मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अग्निवीर बहाली के पहले चरण का (लिखित परीक्षा) परिणाम सेना भर्ती बोर्ड ने गुरुवार को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया। इसमें दूसरे चरण के लिए मुजफ्फरपुर भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आठ जिलों से 3667 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें 15 अभ्यर्थी वूमन मिलिट्री पुलिस के लिए चयनित हुई हैं। बेवसाइट पर जारी परिणाम के अनुसार अग्निवीर क्लर्क-एसकेटी(स्टोरकीपर) श्रेणी में 341, अग्निवीर जेनरल ड्यूटी (जीडी) में 1802, अग्निवीर टेक्निकल में 846, अग्निवीर ट्रेडसमैन (आठवां) में 199, अग्निवीर ट्रेडसमैन (दसवां) में 366 और अग्निवीर वूमन मिलिट्री पुलिस में 15 अभ्यर्थियों का चयन दूसरे चरण के लिए किया गया है। सोल्जर टेक्निकल (नर्सिंग सहायक) में 62 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को एडमि...