रांची, नवम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। आर्मी भर्ती कार्यालय, रांची की ओर से अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट और क्लर्क भर्ती-2025 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। सभी चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए तुरंत रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित रहने पर उम्मीदवारी स्वतः रद्द मानी जाएगी। इसलिए सभी चयनित अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण-पत्रों के साथ शीघ्रातिशीघ्र रिपोर्ट करेंगे। सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिका व प्रमाण-पत्र, झारखंड राज्य का डोमिसाइल (मूल निवास) प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो, केंद्र सरकार के प्रारूप में), चरित्र प्रमाण-पत्र (जो गजटेड ऑफिसर/सरपंच/प्रधान द्वा...