हापुड़, जनवरी 28 -- हापुड़। कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव कमालपुर के रहने वाले अग्निवीर जवान मोईन की अंबाला में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। हजारों ग्रामीणों ने नम आंखों से उनको विदाई दी। शाम को मोईन का शव सुपुर्द-ए-खाक किया गया। गांव कमालपुर निवासी जाकिर चौधरी किसान हैं। उनके 24 वर्षीय बेटे मोईन का बचपन से ही देश सेवा करने का सपना था। साल 2022 में मोईन अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल हुआ था। मोईन अंबाला कैंट 11 ग्रेनिडियर यूनिट में क्लर्क विंग में तैनात थे। जाकिर ने बताया कि सोमवार को भारतीय सेना के अधिकारी ने फोन कर बताया कि हार्ट अटैक से मोईन की मौत हो गई है। इसके बाद आनन-फानन में परिवार के सदस्य अंबाला रवाना हो गए थे। मोईन का कार्यकाल इस साल ही पूरा होने वाला था। मंगलवार को शव गांव प...