हाथरस, अगस्त 27 -- मुरसान। मुरसान क्षेत्र के गांव करीब के रहने वाले अग्नि वीर जवान सचिन चौधरी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। 22 दिन बीत जाने के बाद अभी उसकी कोई खबर नहीं लगी है। जिसके कारण परिजनों की चिंता बढ़ गई है। वहीं अग्नि वीर जवान सचिन चौधरी के परिवार की मुसीबत अब कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अग्नि वीर जवान सचिन चौधरी के पिता चंद्रवीर सिंह ने बताया के अब लगातार मुसीबत बढ़ती जा रही है। पता नहीं बेटा अब किस हाल में और कहां होगा। वहीं चंद्रवीर के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। चचेरे भाई संतोष कुमार ने बताया डीएनए टेस्ट मैच न करने की वजह से अब सचिन के साथ अनहोनी होने का डर सता रहा है। क्योंकि 22 दिन में अभी तक सचिन का कोई सुराग नहीं मिला है। अग्नि वीर जवान सचिन उसे धारली में आई प्रलय के बीच में वहां मौजूद लोगों की जान बचाने के ...