मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अग्निवीर की ऑनलाइन परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों ने मंगलवार की शाम एक इंटरसिटी और दो पैसेंजर ट्रेनों पर कब्जा जमा लिया। इससे जंक्शन के प्लेटफॉर्म सात व आठ पर अफरतफरी मची रही। अन्य यात्री सीट की तलाश में एक बोगी से दूसरी बोगी की दौड़ लगाते रहे। इससे दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हुई। अभ्यर्थियों का 15516 दानापुर-रक्सौल-सुगौली इंटरसिटी, 63265 दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू और 63309 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू ट्रेन पर कब्जा रहा। ट्रेन रुकने के साथ ही अभ्यर्थी चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। इससे यात्रियों को ट्रेन से उतरने के लिए हुज्जत करनी पड़ी। कई बच्चे परिजनों के साथ गेट और बोगी में भीड़ से दब गए। प्लेटफार्म पर खड़े सुरक्षाकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे। अभ्यर्थी प्लेटफॉर्म के साथ दूसरी साइड से भी ट्रेन...