वाराणसी, नवम्बर 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता अग्निवीर भर्ती के तहत छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में रैली के दूसरे दिन रविवार तड़के क्लर्क एवं टेक्निकल पदों के लिए 844 अभ्यर्थी पहुंचे। इसमें 451 अभ्यर्थी सफल हुए। कुल 1030 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था लेकिन 186 अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थी एक दिन पहले शनिवार शाम से ही पहुंचने लगे थे। रात 12 से दो बजे के बीच रणबांकुरे मैदान में अपने दस्तावेज के साथ रिपोर्टिंग की। सभी की लंबाई मापी गई। मानक के अनुरूप लंबाई वाले अभ्यर्थियों को 1.6 किमी रेस के लिए मौका दिया गया। सफल अभ्यर्थियों ने अन्य शारीरिक परीक्षाएं दीं। 451 सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया गया है। उधर, भर्ती प्रक्रिया कर्नल मानस महापात्रा के नेतृत्व में आई टीम की देखरेख में तय मानकों के अनुरूप सम्पन्न हुई। सफल अभ्यर्थियों का मेड...