दरभंगा, अप्रैल 18 -- बिरौल। प्रखंड के नेउरी गांव निवासी भारतीय सेना में अग्निवीर बने सूरज सहनी के प्रशिक्षण से लौटने पर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान परिजनों ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को मुंह मीठा कराया। ग्रामीणों ने माला पहनाकर अग्निवीर सूरज का भव्य स्वागत किया। सूरज के पिता मुख्य रूप से खेती पर ही आश्रित हैं। इसके अलावा वे गांव में मखाना फोड़ने का काम भी करते हैं। सूरज ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता के साथ सेना प्रशिक्षक सोनू झा को दिया है। ग्रामीण नवीन सहनी ने बताया कि सूरज का भारतीय सेना में चयन होना समूचे गांव के लिए गर्व की बात है। मौके पर पूर्व मुखिया रामजी सहनी, बुधन सहनी, छोटे सहनी, प्रकाश सहनी, केदार सहनी, संजय सहनी, रामउद्गार, संगम, नीतीश आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...