बेगुसराय, नवम्बर 18 -- बखरी, निज संवाददाता। मोहनपुर पंचायत में लगी आग में एक परिवार का पूरा घर जलकर नष्ट हो गया जिसमें लाखों की संपत्ति के साथ सोने के जेवरात भी नष्ट हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही लोजपा प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने नवनिर्वाचित विधायक संजय कुमार को दूरभाष पर सूचना दी। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि विधायक संजय कुमार ने तुरंत पहल करते हुए पीड़ित परिवार को अपने निजी कोष से राहत उपलब्ध कराई। राहत सामग्री में एक सेट बर्तन, एक माह का राशन, ठंड का कपड़ा तथा आर्थिक सहायता शामिल है। राहत वितरण के समय एनडीए के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले पूर्व विधायक सूर्यकांत पासवान भी घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार से हालचाल जानकर दुख प्रकट किया। उन्होंने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल सरकारी सहायता प्रदान करने की म...