बेगुसराय, जुलाई 10 -- बीहट। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बीहट नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने अग्निपीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री तथा अन्य राहत सामग्री दी। एबीवीपी बीहट नगर इकाई के मंत्री हिमांशु कुमार, सहायक मंत्री अमित ठाकुर, जितेन्द्र कुमार, शुभम कुमार समेत अन्य ने अग्निपीड़ित राज कुमार पासवान को खाद्य सामग्री तथा अन्य राहत सामग्री दिया। छात्र नेताओं ने बिजली कंपनी से उचित मुआवजा देने की मांग की है। बता दें कि बिजली के शॉट सर्किट से बीहट नगर परिषद के वार्ड 14 निवासी राज कुमार पासवान के घर में मंगलवार की रात आग लग ने से सारा सामान जलकर राख हो गया था। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...