समस्तीपुर, सितम्बर 10 -- विभूतिपुर। अंचल क्षेत्र के अलग अलग दो जगहों पर पूर्व में हुए अग्निकांड के पीड़ित परिवार को सीओ रंधीर रमण ने मंगलवार को मुआवजा से संबंधित चेक सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि माधोपुर वार्ड 3 निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी और खदियाही निवासी गोपाल यादव की पत्नी कुमकुम देवी को आठ आठ हजार रुपए का चेक सौंपा गया है। मौके पर आरओ कैलाश प्रसाद मंडल, राजस्व कर्मचारी सतीश चंद्र मिश्र, मुखिया प्रतिनिधि जगदीश कुमार जग्गा, रमेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...