सहरसा, फरवरी 20 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। गत दिनों सिहौल गांव में आग लगने से सात घर जलने की सूचना के बाद रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सभी अग्नि पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री वितरित की गई। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार को खाना-पीना बनाने के सामान एवं हाइजीन कीट दी गई। मालूम हो कि गत दिनों सिहौल गांव में आग लगने से सात घर जलकर राख हो गया था। आग से लाखों रुपये की क्षति हुई थी। पीड़ित परिवार ने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा राहत सामग्री देने पर खुशी जताई। इस मौके पर पंचायत के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...