आरा, जून 28 -- तरारी। प्रखंड के बिशंभरपुर गांव के महेश पासवान के घर में गुरुवार की रात्रि असामाजिक तत्वों की ओर से आग लगा दी गई थी। हजारों की सामग्री जल कर राख हो गई। आग लगाये जाने की सूचना पर शनिवार को भाकपा माले के तरारी प्रखंड सचिव उपेन्द्र भारती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। तब भाकपा माले की पहल पर इमादपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उपेंद्र भारती ने कहा कि प्रशासन की ओर से दोषियों पर कार्रवाई नहीं किये जाने की स्थिति में भाकपा माले आंदोलन करने की ओर आगे बढ़ेगी। टीम में संजय जी, कामता प्रसाद सिंह, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, रंजन पासवान, जनेश्वर सिंह, दिनेश पासवान, पिंटू साव, नीतीश पासवान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...