बस्ती, मई 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। आग में आशियाने के साथ ही बेटी की शादी की तैयारी के लिए खरीदा सारा सामान जलकर राख हो गया था। रुधौली थानाक्षेत्र के नटाई कला गांव के इस अग्निपीड़ित परिवार के लिए रुधौली पुलिस फरिश्ता बन गई। शादी का पूरा जिम्मा पुलिस वालों ने उठा लिया। थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे व उनकी पत्नी ने अपनी बेटी की तरह शादी की सभी रश्में निभाने के साथ बुधवार की भोर में कन्यादान किया। एसएचओ ने मंगलवार को पूरा दिन उपवास रखा। लड़की की तरफ से तिलक चढ़ाने के साथ ही पुलिस टीम संग बरात की अगुवानी भी की। वैवाहिक समारोह में पुलिस परिवार के साथ सुशांत पांडेय, मनोज चौधरी, केडी पांडेय आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे। रात में जिस समय दुल्हन बनी बिंदु का कन्यादान एसएचओ कर रहे थे, उस वक्त बिन्दू के माता-पिता की आंखों से में आंसू बह रहे थे। बता दे...