बेगुसराय, नवम्बर 21 -- खोदावंदपुर। बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया व जनसुराज के प्रदेश कमेटी सदस्य टिंकू राय ने शुक्रवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। पूर्व मुखिया ने बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 1 की अग्निपीड़ित रेखा देवी, चांदनी देवी, रूपम देवी, शहनाज खातून, खैरा खातून व चांदनी खातून को कम्बल, साड़ी, सूखा राशन, बाल्टी एवं बच्चों को ठंड से बचाव के लिए जरूरी वस्त्र दिया। बताते चलें कि विगत 15 नवंबर को आग लगने से इन गरीब परिवारों की झोपड़ियां जलकर राख हो गई थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...