बेगुसराय, नवम्बर 16 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दरगाह टोला के अग्निपीड़ित परिवारों को स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल राहत के रूप में पॉलीथिन उपलब्ध कराया गया है। अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि दरगाह टोला के चार अग्निपीड़ित परिवारों को तत्काल पॉलीथिन उपलब्ध करा दिया गया है। इन पीड़ित परिवारों को 12 हजार रुपए की सरकारी सहायता दिलवाने की प्रक्रिया की गई है। जल्द ही पीड़ित परिवारों के बैंक खाता में सहायता राशि उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाएगी। सीओ ने बताया कि शनिवार देर संध्या बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं. 1 स्थित दरगाह टोला में लगी आग से जल संसाधन विभाग की दो झोपड़ी के अलावा गरीब परिवारों की चार झोपड़ियां जल गईं। आग लगने की जानकारी मिलने पर सीओ, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सि...