छपरा, अप्रैल 11 -- तरैया । थाना क्षेत्र के भटगाई गांव के अग्निपीड़ित विजय सिंह को शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह बिकू व मुखिया ओमप्रकाश राम की पहल पर सीओ पंकज कुमार सिंह ने सहायता अनुदान का चेक दिया। मुखिया ने बताया कि दिसम्बर 2024 में हुए अग्निकांड में पीड़ित का घर जल गया था। सीओ ने जांच कर पीड़ित को 12000 रुपए का अनुदान राशि का चेक प्रदान किया है। उक्त मौके पर राजस्व कर्मी बद्री विशाल मिश्र थे। मिशन मुस्कान के तहत कुपोषित बच्चों के बीच सामग्री वितरित छपरा। इनर व्हील क्लब ऑफ सारण की अध्यक्ष शिल्पी कुमारी ने सदस्यों के साथ मिलकर सदर अस्पताल में स्थित एनआरसी विभाग में न्यूट्रीशन से भरपूर फ्रूट्स और विभिन्न प्रकार के खिलौने, खेल के सामान व कहानियों के किताबों का वितरण किया । मालूम हो कि इस विभाग में कुपोषित बच्चों का इ...