एटा, अप्रैल 11 -- अखिल भारतीय किसान यूनियन ने कचहरी स्थित धरना स्थल में गर्मियों के दिनों में आग से जल रही फसल का तत्काल मुआवजा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के अंत में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अग्नि पीड़ित किसानों को तत्काल फसल का मुआवजा दिलाने की व्यवस्था करने की मांग की गई। शुक्रवार को कलक्ट्रेट धरनास्थल पर हुए धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों की गेहूं की फसल पकी हुई खेतों में खड़ी है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अग्निकांड होने की वजह से प्रभावित किसान बर्बाद हो गए हैं। किसानों के सामने परिवार का जीवनयापन के लिए रूटीन का खर्च चला पाना भी संभव नहीं हो पा रहा है। देश में बढ़ती महंगाई, कृषि क्षेत्र में फसल उत्पादन लागात में निरन्तर हो रही वृद्धि से किसान की आर्थिक रूप ...