सीतामढ़ी, अप्रैल 19 -- सीतामढ़ी। इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा द्वारा परिहार प्रखण्ड के परवाहा चौक गांव के पांच अग्नि पीड़ितों राम कल्याण राय, राम संजीवन राय, राम जीवन राय, इंद्रजीत राय व रजनीश राय को सीतामढ़ी रेड क्रॉस परिसर में राहत सामग्री दी गई। रेड क्रॉस सचिव राजेश कुमार सुन्दरका ने बताया कि रेड क्रॉस ने अग्नि पीड़ितों के सहायतार्थ चेयरमैन डॉ महावीर ठाकुर, सह सचिव संजय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष राजेश महतो, संजीव कुमार व डॉ एम एन रहमान की उपस्थिति में राहत वितरण किया। परवाहा अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री के वितरण के पहले बाजपट्टी प्रखण्ड के विशनपुर रतवारा व हरपुरवा में बाजपट्टी अंचलाधिकारी की देख रेख में बुलेट मंडल, रामशंकर मंडल, पीरथ मंडल, कीरथ मंडल, इण्डल पंडित, रामनाथ मंडल, फूलो देवी, महेश्वर मंडल, उदय मंडल सहित पन्द्रह अग्न...