जमशेदपुर, जुलाई 24 -- जमशेदपुर। अग्निशमन विभाग की ओर से आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साकची सुपर सेंटर, ट्रेंड्स मॉल (साकची), दयाल व धवन टावर और ट्रेंड्स मॉल (जुगसलाई) में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।अग्निशमन विभाग की टीम ने कर्मचारियों और आम नागरिकों को आग लगने की स्थिति में घबराए बिना सुरक्षित निकासी, फायर अलार्म का उपयोग और अग्निशमन यंत्रों के सही प्रयोग की जानकारी दी। प्रतिभागियों को उपकरणों का अभ्यास भी कराया गया। इसका उद्देश्य नागरिकों की प्रतिक्रिया क्षमता को बेहतर बनाना और आपदा के समय उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। जिला प्रशासन नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...