श्रावस्ती, अप्रैल 29 -- श्रावस्ती, संवाददाता। भीषण गर्मी के साथ ही अग्निकांड की संभावनाएं बढ़ गई है। अग्निकांड से बचाव के लिए अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को आग से बचाव के लिए प्रशिक्षित किया गया। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अस्पतालों में विशेष अग्निसुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अग्निशमन अधिकारी संजय जायसवाल ने फायर टीम के साथ सोमवार शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिलौला में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। जिसमें अस्पताल परिसर में आग लगने की स्थिति में तत्काल की जाने वाली प्रतिक्रिया, कर्मचारियों की भूमिका व प्राथमिक अग्निशमन उपायों का प्रायोगिक अभ्यास कराया गया। इसी तरह सीएचसी इकौना व सीएचसी लक्ष्मनपुर का भ्रमण कर उपलब्ध अग्निसुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। मौजूद चि...