कटिहार, मई 22 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र में हाल ही में हुई लगातार आगजनी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन विभाग ने अग्निकांड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के चार विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों को आग से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गयी। मनिहारी अनुमंडल के अग्निशमन पदाधिकारी रामाशीष प्रसाद ने बताया कि मॉक ड्रिल का आयोजन पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के नीरपुर चन्नी गांव, गोपालपुर चौक, नगर पंचायत स्थित जामा मस्जिद के पास और एक अन्य स्थान पर किया गया। इस ड्रिल के दौरान रसोईघर में गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग, आग लगने की स्थिति में तत्काल किए जाने वाले उपायों पर जोर दिया गया। इनमें गैस सिलेंडर को हमेशा सीधा रखना, चूल्हा बंद ...