लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- शनिवार की सुबह नीमगांव थानाक्षेत्र के इंद्रानगर गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक घर में आग लग गई। इसमें पांच बकरे जिंदा जलकर खाक हो गयी। आग बुझाने के प्रयास में दो लोग झुलस गए। अग्निकांड के वक्त घर के लोग सो रहे थे। आवाज सुनकर जागे तो देखा कि घर मे आग लग गयी थी। महबूब पुत्र जुमराती के ने बताया कि अग्निकांड में घर में रखे 70,000 रुपए की नगदी जलकर राख हो गई। इसके अलावा पांच बकरे, एक साइकिल और एक ठेला भी आग की भेंट चढ़ गए। आग बुझाने के प्रयास में गांव के दो निवासी नियाज़ और हसीमुन भी झुलस गए। महताब आलम की भैंस, जो छप्पर के नीचे बंधी थी, वह भी आग की चपेट मे आने से झुलस गई। इस अग्निकांड में पीड़ितों के घरों में रखा खाना-पीना और कपड़े सहित अन्य जरूरी सामान भी जलकर नष्ट हो गया। महताब आलम ने बताया कि उनके घर मे रखा सारा स...