हरिद्वार, फरवरी 10 -- पंतद्वीप पार्किंग से सटी झुग्गी-बस्ती में रविवार रात भीषण आग लग गई। मायापुर फायर स्टेशन की टीम ने मौके से बच्चों सहित 30 से 40 लोगों को सुरक्षित निकाला। अग्निकांड में छह झुग्गियां जलकर राख हो गई। पंतद्वीप पार्किंग क्षेत्र में झोपड़ियों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी की अगुवाई में फायर ब्रिगेड की दो यूनिटों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेच में छह झोपड़ियां आ गई जबकि पास की झोपड़ियों की ओर लपटें तेजी से बढ़ रही थी। फायरकर्मियों ने बच्चों सहित 30-40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके साथ ही जलती हुई झोपड़ियों से दो एलपीजी सिलेंडर सुरक्षित निकाले। साथ ही पास की 10-12 झोपड़ियों को जलने से बचाया। टीम में लीडिंग फायरमैन नजाकत अली, डीवीआर राहुल शर...