कटिहार, अप्रैल 25 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जलकी पंचायत के रामपुर कदमगाछी गांव में आग लगने से चार परिवार के चार आवासीय तथा चार गैर आवासीय घर जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना बुधवार की देर शाम घटित होने की बात बताई जा रही है। हालांकि आग बुझाने के लिए ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड बुलाया गया था परंतु घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आग बुझाने के लिए मशीन जब काम नहीं करने लगा तो देखते ही देखते चार परिवार के आठ घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका,अन्यथा की स्थिति में उक्त टोले का दर्जनों घर जलकर राख हो जाता। अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी प्रभात कुमार को एक टीम के साथ घटनास्थल ...