मधुबनी, नवम्बर 26 -- लौकही,निज संवाददाता। स्थानीय थाना के बलुआ गांव में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई,इस हादसे में छह बकरियां भी झुलसकर मर गई। इस हादसें में चार गायें भी झुलसकर जख्मी हो गयी। घटना की बाबत पीड़ित रंजन प्रसाद यादव,देवेन्द्र प्रसाद यादव,जयनेन्द्र यादव तथा सुरेन्द्र यादव ने बताया कि सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे। इसी बीच मवेशियों के छटफटाने व उसकी आवाज आयी। वे लोग घर से बाहर निकले तब तक आग की लपटे तेज हो गई थी। वे लोग पूरी कोशिश किया,गांव के लोग भी जुटे लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। इस मामले में अंचल कार्यालय को दिये आवेदन में रंजन यादव ने दर्शाया है कि उसकी छह बकरियां झुलकर मर गई, तीन गायें जख्मी हो गई और पांच बोरी धान भी जल गया। देवेन्द्र यादव का पांच बोरा धान जल गया और एक गाय जख्मी हो गई। जयनेन्द्र यादव का घर और पांच बो...