कटिहार, नवम्बर 25 -- बारसोई निज प्रतिनिधि। प्रखंड के जबतपुर गांव में अग्निकांड पीड़ित परिवार से पूर्व विधायक महबूब आलम एव जिला परिषद सदस्य गुलजार आलम ने मुलाकात किया। पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने अंचल पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर तुरंत पीड़ित को मुआवजा देने की बात कही। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि से अपील करते हुए कहां की यह आपदा की घड़ी है। सभी लोग पीड़ित परिवार को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ के लिए जिला पदाधिकारी से बात करेंगे। तथा हर संभव मदद पीड़ित परिवार को किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...